लखनऊ, नवम्बर 19 -- विक्रमादित्य मार्ग पर बुधवार सुबह मुनेश सिंह (55) और उनके 38 वर्षीय बेटे बलजीत सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों मथुरा बरसाना के रहने वाले हैं। उन्होंने एक प्रापर्टी एजेंट समेत केआरएस हाउसिंग ग्रुप के अधिकारियों समेत पांच लोगों पर प्लाट के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिला प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने सुनवाई नहीं की तो दोनों यहां उच्चाधिकारियों से मिलने के लिए आए थे। बलजीत सिंह मथुरा के बरसाना राधारानी टाउनशिप एफ-49 के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह मां मुनेश सिंह के पास पहुंचे। एकाएक विक्रमादित्य मार्ग पर जहरीला पदार्थ दोनों ने खा लिया। दोनों वहीं पर गिर गए। हालत बिगड़ती देख चौकी प्रभारी बंदरिया...