भागलपुर, जुलाई 20 -- विक्रमशिला सेतु से लेकर बाइपास तक जाम, परीक्षार्थियों को हुई परेशानी भागलपुर। शहर को दूसरे जिलों व राज्यों से जोड़ने वाले प्रमुख विक्रमशिला सेतु पर रविवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बन गयी। इसको लेकर सबसे ज्यादा परेशानी बिहार पुलिस के परीक्षार्थियों को हुई। इस वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा सेंटरों में देर से भी पहुंचे। इधर जाम की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी दलबल के साथ खुद मौके पर पहुंचे। सेतु पर लगे जाम की वजह से बाइपास और सबौर एनएच 80 तक इसका बैकलॉग बन गया। जिसकी वजह से इलाके के रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...