भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शहर को कोसी सीमांचल से जोड़ने वाले प्रमुख विक्रमशिला सेतु पर रविवार की सुबह से भीषण जाम रहा। स्थिति यह थी कि एक भी गाड़ी टस से मस नहीं हो रही थी। जाम में फंसे लोगों के अनुसार सुबह नवगछिया जीरोमाइल एवं सेतु पर वाहन खराब हो जाने के कारण 6 बजे के पहले से ही जाम लगा और दिन के 10 के बजे तक सेतु पर आवागमन सामान्य नहीं हो सका। इसकी वजह से सेतु के एप्रोच रोड पर भी वाहनों की कतार लगी रही। इसमें बिहार पुलिस के परीक्षार्थी और कांवरियों से भरी गाड़ियां भी थीं। जाम की वजह से कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने में देरी हो गई। इधर जाम की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी हृदय कांत दलबल के साथ खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ डीएसपी ट्रैफिक आशीष कुमार सिंह भी थे। एसएसपी के पहुंचने के बाद कई चालकों पर सख...