भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एनएच 31 और एनएच 80 को जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु इन दिनों जाम से कराह रहा है। शाम ढलने के बाद सेतु पर हर दूसरी गाड़ी ओवरस्पीड चलती है। सेतु पर तैनात पुलिस के जवानों का कहना है कि रात के समय में ओवरलोड गाड़ियां ओवरस्पीड में चलती हैं। इधर गाड़ियों की गति सीमा को नियंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सेतु पर डिवाइडर का न होना ओवरस्पीडिंग की एक बड़ी वजह है। डिवाइडर न होने से गाड़ियां अक्सर अनियंत्रित गति से चलती हैं। जिससे सामने से आने वाले वाहनों से टक्कर का खतरा बना रहता है। सेतु पर कई ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं, जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। हैरानी की बात यह है कि पिछले 10 सालों में भी इन खामियों को दूर नहीं किया जा सका है। शाम होते ही प...