भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला और शहरी क्षेत्र में गहराते ट्रैफिक जाम की समस्या पर नकेल कसने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। हाल के दिनों में खगड़िया-कुरसेला पथ, विक्रमशिला सेतु और कहलगांव-भागलपुर पथ पर लग रहे भीषण जाम पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्थायी समाधान के लिए कई सख्त और त्वरित निर्देश जारी किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त समेत पथ निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सेतु पर नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह विक्रमशिला सेतु पर हो रही मनमानी और ओवरलोडिंग को मानते हुए जिलाधिकारी ने सबसे कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।...