भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता विक्रमशिला पुल से गंगा किनारे होते हुए चंपा नदी पुल तक सीढ़ी घाट तैयार होगा। इसकी जल्द डीपीआर मंगाकर प्रक्रिया की जाएगी। नालंदा का गौरव लौट आया है, अब अंग प्रदेश के विक्रमशिला का गौरव लौटाने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और कार्यक्रम भागलपुर में होगा। यह बातें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को बरारी के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। वे महर्षि मेंहीं पर बनी फिल्म 'मेंहीं : एक विचार, एक व्यक्तित्व का टीजर रीलिज करने के साथ वेबसाइट और मोबाइल एप लांच करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार एक्सप्रेस-वे की परिकल्पना लेकर चली है। बक्सर से भागलपुर और हंसडीहा से रक्सौल तक एक्स...