भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर ट्रेफिक लोड भागलपुर समेत आस - पास के इलाकों में काफी बढ़ गया है। इस वजह से पिछले दिनों से लगातार विक्रमशिला पुल जाम लग रहा है। 24 घंटे विक्रमशिला पुल पर गाड़ियां मंथर गति से चल रही है। कोसी सीमांचल समेत कई अन्य इलाकों से आने वाले गाड़ियों का लोड नवगछिया सड़क मार्ग पर ही रहता है। इस वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। जाम नहीं लगे इसको लेकर एक रणनीति भी तैयार की गई थी। लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर सका। इस तरह के मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर है कि प्रतिदिन जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...