भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु पर बस खराब होने से एक घंटे से अधिक देर तक जाम लगा रहा। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। कई सवारी पैदल ही सामान लेकर फुटपाथ से सेतु पार करते दिखे। शनिवार की दोपहर जाह्नवी चौक की तरफ सेतु के पिलर नंबर-30 के पास बस में खराबी आ गयी थी। कुछ देर बाद खराब बस को हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन बस को हटाने के दौरान रस्सी टूट जाने से इसमें देरी हुई। जिसके कारण जाम लगा रहा। करीब एक घंटे के बाद सेतु पर वन-वे रूट लागू कर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया गया। शाम तक पूरी तरह से यातायात सामान्य हो सका। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाके में भी जाम लगा रहा। जिसमें कचहरी से तिलकामांझी, शहीद भगत सिंह चौक से खलीफाबाग, आदमपुर से नयाबाजार रुट समेत डिक्शन मोड़ और स्टेशन चौक पर भी...