भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला पुल पर गुरुवार की देर रात में तीन गाड़ियों की टक्कर के कारण जाम का असर शुक्रवार की दोपहर तक रहा। नवगछिया की तरफ अधिक गाड़ियां फंसी हुई थीं। जाम हटाने को लेकर कई बार वन वे किया गया। इस दौरान आवश्यक सेवा की गाड़ी को निकाल दिया गया। जीरो माइल थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया कि जाम को हटाने के लिए सात से दस की संख्या में सिपाहियों की तैनाती की गई थी। विक्रमशिला पुल पर नवगछिया की तरफ से जाम लगे रहने के कारण जाम का काफिला जीरो माइल तक पहुंच गया था। जाम नहीं लगे इसको लेकर विक्रमशिला पुल अतिरिक्त संख्या में सिपाही की तैनाती की गई थी। जाम का काफिला दोपहर तक जीरो माइल तक पहुंच गया था। पुल पर जाम होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था, जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानी हुई थी। दिन भर व...