भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला एक्सप्रेस के लगातार रद्द रहने के कारण बुधवार को भागलपुर स्टेशन पर पिछले दो दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ कम दिखी। विक्रमशिला एक्सप्रेस को अब शुक्रवार तक यानी 21 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर बुधवार को स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग अभियान का सीधा असर भीड़ पर देखा गया। स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में सैकड़ों की संख्या में यात्री प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दिए। ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को इस बात का मलाल था कि बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई है। तेज धूप से जमीन गर्म होने के कारण बैठने में दिक्कत हो रही है। एडीआरएम शिव कुमार ने बताया कि होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।बुधवार को भी मालदा से क्रू मेंबर की टी...