भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 अगस्त से दो और जनरल बोगी जोड़कर चलाई जाएगी। दो बोगी जोड़ने के साथ ही ट्रेन में जनरल कोच की संख्या छह हो जाएगी। इससे यात्रियों को सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्तमान में इस ट्रेन में चार जनरल कोच है। जनरल बोगियां दो स्लीपर कोच हटाकर जोड़ी जाएंगी। इससे स्लीपर कोच की संख्या सात से घटकर पांच हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...