भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ और रेलवे की टीम के तरफ से विक्रमशिला ट्रेन के दिव्यांग और महिला बोगी में सवार यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। दरअसल, रेलवे के कंट्रोल रूम में लगातार यह सूचना दी जा रही थी कि महिला और दिव्यांग बोगी में सामान्य यात्री भी सवार हो जाते हैं। जिस वजह से महिला और दिव्यांग यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई महिला यात्री अपने बच्चे को स्तनपान कराने में भी असहज दिखती है। इस तरह के मामले को लेकर भागलपुर स्टेशन से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि दिव्यांग और महिला बोगी में लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है। इस तरह के आरक्षित बोगी...