मुंगेर, फरवरी 19 -- भागलपुर से आनंदविहार चलने वाली ट्रेन नम्बर 12367/68 अप/डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन अब 3 दिन और नहीं चलेगी। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने मालदा की कुल ट्रेन 18 कैंसिल की है। विक्रमशिला को 19, 20 और 21 फरवरी को नहीं चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने मालदा की 3 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। इसमें ट्रेन नम्बर 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रम्हपुत्र मेल 19, 20 और 21 को कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और छपरा के रास्ते कामाख्या जाएगी। यह जानकारी जमालपुर स्टेशन के एसएस संजय कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...