बेगुसराय, जनवरी 31 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रदेव प्रसाद की विदाई दी गई। वे वर्ष 2015 से इस विद्यालय में सेवा दे रहे थे। लेकिन 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज के बच्चों से जुड़े रहते हैं। स्कूली बच्चों को पढ़ लिखकर शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस सेवानिवृत्त शिक्षक के विदाई पर शिक्षक व बच्चे काफी गमगीन थे। मौके पर विद्यालय प्रधान रामाशीष पासवान, शीलकुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, अजीत कुमार, रानी कुमारी, अंकित कुमार, साजिया खातून, लवली कुमारी, शंकर महतो आदि लोग मौजूद थे।

हिं...