बेगुसराय, जून 4 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पुल के पहुंच पथ की सड़क जर्जर रहने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। जब से पुल का निर्माण हुआ है तभी से सड़क जर्जर है। आज तक इसकी मरम्मत के लिए किसी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधियों ने पहल नहीं की है। यही कारण है कि राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर ई-रिक्शा चालकों को ज्यादा परेशानी होती है। वाहन गड्ढे में पलटने का डर बना रहता है। कई ई-रिक्शा वहां पलट चुका है जिससे यात्री चोटिल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...