भागलपुर, दिसम्बर 6 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी अंकित कुमार के साथ गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे लूट व मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित अंकित कुमार ने बताया कि वह रेलवे कर्मचारी को दूध देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सर्वोदय विद्यालय के समीप बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उसे रोककर जबरन मारपीट करने लगे। बदमाशों ने पीड़ित के पास से मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद छीन लिए। शोर मचाने पर दोनों बदमाश चाकू लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी तुरंत बिहपुर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने बिहपुर थानाध्यक्ष को दी गई। पीड़ित ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में ...