भागलपुर, जून 9 -- प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर बहुजन चेतना केंद्र में अंगिका ध्वनि वैज्ञानिक रमेश मोहन आत्मविश्वास की अध्यक्षता में जन्मदिन सामारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। मौके पर अंगिका के हास्य कवि विनय दर्शन की अंगिका रचना बीज देलकै पूसी की जमकर सराहना की गई एवं पुरुस्कृत भी किए गए। विशिष्ठ अतिथि नवीन निकुंज की रचना आदमी बनना की जमकर सराहना की गई। मौके पर मुख्य अतिथि महेंद्र निशाकर ने कहा कि वर्तमान समय में काव्य मंचों का भी आधुनिकीकरण प्रारंभ हो चुका है। मौके पर डीके सुमन, सुनील कुमार पटेल, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...