छपरा, जून 14 -- मढ़ौरा के विक्रमपुर में नलजल योजना फेल मढ़ौरा। एक संवाददाता प्रखंड की नौतन पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव के उत्तर टोला में बहुप्रतीक्षित नलजल योजना ग्रामीणों की प्यास नही बुझा पा रही है। गांव में इस योजना के तहत करीब तीन साल पहले पानी की आपूर्ति शुरू तो की गई थी किन्तु शुरू 10 दिनों के भीतर ही इस नल से जल की धारा रुक गई। इसके बाद से पिछले लगभग तीन वर्षों से एक भी दिन पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो सकी है। नीरज कुमार सहित अन्य ग्रामवासियों का कहना है कि सरकार द्वारा हर घर नल का जल उपलब्ध कराने की घोषणा के बावजूद आज तक यहा के लोगो को इस योजना का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाया है। पाइपलाइन बिछाई गई, टंकी बनी, उद्घाटन हुआ लेकिन पानी केवल कुछ दिनों तक ही आया और फिर पूरी व्यवस्था ठप पड़ गई। स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों...