बस्ती, मई 23 -- घघौवा। विक्रमजोत कस्बे में देश और सेना के समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। भाजपा नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा विक्रमजोत के भिरवासमम्य मंदिर से शुरू होकर कस्बे के बैंक रोड व पुलिस चौकी होते हुए शंकरपुर मस्जिद तक गई। पांच किमी पदयात्रा में लोग तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, वन्देमातरम, इंकलाब जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान देवेन्द्र सिंह, देवधर दूबे, आदर्श सिंह, संतू सिंह, संतोष सिंह, ओमप्रकाश मौजूद रहे। चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह, कांस्टेबल विक्रांत, ओमवीर तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...