बस्ती, सितम्बर 9 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अब नदी घटकर खतरे के निशान से महज सात सेमी ऊपर है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में नदी का जलस्तर कम होते ही किनारों पर कटान बढ़ गयी है। बाढ़ खंड कर्मी कटान रोकने के लिए लगातार सुरक्षा उपायों में जुटे हुए हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार को नदी का जलस्तर 92.80 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो कि खतरे के निशान से सात सेमी ऊपर है। सरयू नदी के जलस्तर में हो रही कमी के चलते किनारों पर कटान का खतरा बढ़ गया है। विकास क्षेत्र के रानीपुर कठवनियां, केशवपुर, कल्यानपुर के पड़ाव संदलपुर, कन्हईपुर, सरवरपुर, नरसिंहपुर, पकड़ी संग्राम, अर्जुनपुर सहित अन्य जगहों पर नदी का दबाव बढ़ गया है। विक्रमजोत क्षेत्र में ...