देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। मोहनपुर थाना के राजासारे गांव निवासी अनिल मंडल, पिता- स्व. रमानी मंडल ने थाना में विक्की राउत समेत 12 आरोपियों पर रंगदारी व जान मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में जिक्र है कि शिकायतकर्ता राजासारे में मंडल होटल चलाता है। 6 दिसंबर करीब 11 बजे दिन में आरोपी विक्की राउत, पिता- महेंद्र राउत, गोपाल यादव, पिता- रोहन यादव होटल पर आया और दोनों होटल संचालक को पिस्टल दिखाकर धमकी दी। कहा कि तुम्हारा होटल पर जो भी ग्राहक आता है, सबकी फोटो लेकर शेयर करो, रंगदारी के रुप में रुपए भी मांग की। विरोध करने तथा ग्राहक की फोटो नहीं देने की बात कही तो जान से मार देने की धमकी दी। फिर 10 दिसंबर शाम 5:30 बजे गोपाल यादव व अपने साथ 12 अज्ञात व्यक्ति को लेकर आये। सभी ने होटल में खाना खाया। जब रुपए की मांग की तो नह...