देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र में चार दिनों पूर्व विक्की राउत की गोली मारकर हत्या का प्रयास मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। गोलीकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही आरोपियों के संबंध में सुराग जुटाने में लगी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें आसपास के थाना क्षेत्रों की भी मदद ली जा रही है। कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...