चंडीगढ़, जनवरी 27 -- पंजाब के बहुचर्चित यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह कुलार उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में मोहाली की अदालत ने तीन गैंगस्टरों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आज मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अजय उर्फ ​​सन्नी उर्फ ​​लेफ्टी, सज्जन उर्फ ​​भोलू और अनिल लाठ को उम्र कैद की सजा सुनाई, साथ ही दो-दो लाख का जुर्माना भी लगाया है। शुक्रवार को एडिशनल जिला सेशन जज बलजिंदर सिंह सरां की अदालत ने सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बातीनों द गैंगस्टरों को दोषी करार दिया था। बता दें कि यही केस पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह बना था। हत्याकांड में अदालत गैंगस्टर भूप्पी राणा, अमित डागर और कौशल चौधरी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। हत्या में नामजद जेलों में बंद तीन बड़े गैंगस्टर भूप्पी राणा, अमित डागर और कौशल ...