मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। पत्रावली को एडीजे 9 से एडीजे प्रथम की कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। अब एडीजे प्रथम की कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। एडीजीसी कुलदीप कुमार ने बताया कि गत 16 फरवरी 2015 को जेल से पेशी पर आए विक्की त्यागी की कोर्ट परिसर में वकील की वेशभूषा में आए सागर मलिक ने कर दी थी। हालांकि पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आरोपी बालिग घोषित किया जा चुका है। मामले में एक रिपोर्ट गारद सिपाही व दूसरी रिपोर्ट विक्की त्यागी की मांग सुप्रभा देवी की तरफ से कराई गयी थी। उसके बाद मामले की जांच सीबीसीआईडी को ट्रांसफर हो गयी। हत्याकांड में पहला आरोप-पत्र सागर मलिक, ब्रजबीर सिंह और सईद मुल्ला के नाम दाखिल किया गया, जबकि दूसरे आरोप-पत्र में रंजनवीर, स...