नई दिल्ली, फरवरी 24 -- विक्की कौशल की फिल्म छावा को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। छावा, विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने धांसू ओपनिंग की है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर मराठा योद्धाओं गनोजी और कन्होजी शिर्के के वंशज नाराज हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति गद्दारी करते हुए दिखाया गया है, जो उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है। गनोजी और कन्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा मेंउनके पूर्वजों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को...