नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस को प्रभावित करते हैं। उनकी हाल में रिलीज फिल्म 'छावा' भी कुछ ऐसा ही कमाल कर रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर जबरदस्त ओपनिंग की है। यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखना चाहिए या नहीं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 'छावा' देखने के 5 बड़े कारण'।विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग विक्की कौशल हर बार अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित करते हैं, चाहे वह 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हो 'सरदार उधम' या 'सैम बहादुर' उन्होंने स्क्रीन पर कमाल किया है। अब एक्टर 'छावा...