नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाई है। ईशान किशन के लिए ये साल बल्ले से प्रदर्शन के हिसाब से शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। वहीं अब ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी झारखंड़ की टीम की कमान सौंपी गई है। ईशान किशन को करीब दो साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी का यह सीजन 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। झारखंड को एलीट ग्रुप में रखा गया है और टीम अपना पहला मुकाबला अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान जहां ईशान के हाथों में है, वहीं कुमार कुशाग्र को उप-कप्तान की जिम्मे...