लखनऊ, दिसम्बर 28 -- सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर ने महानगर के नामी निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में प्रसव पूर्व जांच में गलत रिपोर्ट देने की शिकायत नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) में की है। मामले में जांच के आदेश हुए हैं। आरोप है कि प्रसव पूर्व जांच में इस सेंटर ने बच्चे को स्वस्थ बताया। जब उन्होंने आठवें माह में दूसरे केंद्र पर जांच करवाई तो पता चला कि बच्चे में जन्मजात विकृतियां हैं। एक वॉल्व नहीं है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि मामले की जांच गठित कमेटी कर रही है। आरोप सही मिले तो केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवई की जाएगी। राजाजीपुरम निवासी डॉ. मानवी एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं। गर्भावस्था में उनका इलाज गोमती नगर स्थित एक कारपोरेट अस्प्ताल से चला। डॉक्टर की सलाह पर पिछले साल उन्होंने महानगर के एक नामी डायग्नोस्टिक सेंटर से...