मेरठ, अक्टूबर 30 -- तेजगढ़ी प्रकरण में आरोपी विकुल भड़ाना के समर्थन में गुर्जर समाज द्वारा पंचायत करने पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर बुधवार को अधिवक्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे। मुकदमे पर आक्रोश जताते हुए दोनों पक्षों पर समान कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसएसपी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मेरठ सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी सरताज अहमद के साथ कई अधिवक्ता बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी से मिलकर बताया कि प्रकरण को कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ विकुल और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा। इस मामले में पंचायत करने वाले गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वकीलों ने पंचायत करने वाले गुर्जर समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त क...