नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विकी जैन अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल से उनकी फोटो सामने आई है जिसमें उनके हाथ में बैंडेज लगी है। अंकिता, विकी के साथ नजर आ रही हैं और वह पति का ध्यान रख रही हैं। विकी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि उन्हें हुआ क्या इसका पता नहीं चल पाया है।क्या है मामला विकी का अस्पताल से वीडियो समर्थ जुरेल ने शेयर किया है क्योंकि वह उनसे मिलने अस्पताल गए थे। समर्थ, विकी और अंकिता के काफी अच्छे दोस्त हैं। यहां तक कि वह अंकिता को बहन मानते हैं और रक्षाबंधन पर उन्होंने अंकिता से राखी भी बंधवाई थी। वीडियो शेयर करते हुए समर्थ ने लिखा, बड़े भाई जल्दी रिकवर हो जाओ। इसके बाद समर्थ बाय बोलते हुए जाते हैं तो विकी बोलते हैं बाय मत बोल यार। तब समर्थ बोलते हैं कि अरे मतलब 2 घंटे में मिलता ह...