नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- विकी कौशल टिपिकल पंजाबी बॉय हैं। ट्विंकल और काजोल के चैट शो पर उन्होंने अपने पंजाबी म्यूजिक और कटरीना से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि डेटिंग के वक्त कटरीना ने एक पंजाबी गाना सुना, उसे रोमांटिक समझकर वीडियो बनाया, जबकि वो गाना गैंग्स्टर स्टाइल था। शो में कृति सेनन भी थीं। उन्होंने बताया कि कटरीना ने जब विकी से डेट करना शुरू किया तो उनमें क्या फर्क नजर आया था।जब कटरीना को हो गई गलतफहमी शो पर विकी कौशल बोले, 'मुझे पंजाबी म्यूजिक पसंद है, मैं बहुत पंजाबी म्यूजिक सुनता हूं। एक बार हम (विकी और कटरीना) घूम रहे थे, यह शादी के पहले की बात है। एक पंजाबी गाना था जिस पर मैं झूम रहा था। मुझे वो पंजाबी गाना अच्छा लग रहा था, उसे भी मजा आने लगा। इसके बाद उसने बहुत क्यूट तरह उस पंजाबी गाने को गाते हुए वीडियो बनाया। ...