नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- विकी कौशल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ काजोल देवगन और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' में नजर आए। शो में विकी से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आपकी वाइफ, एक्ट्रेस कटरीना कैफ, आपसे बड़ी स्टार हैं? इस ट्विंकल ने कहा कि जब विकी और कटरीना की शादी हुई थी तब दोनों "बड़े स्टार" थे। हां, कटरीना "और भी बड़ी स्टार" थीं। इस पर विकी ने मुस्कुराते हुए कहा, "कटरीना सुपरस्टार है।" इसके बाद जब ट्विंकल ने विकी से उनके और कटरीना के रिश्ते के बारे में पूछा तब विकी ने कहा, "वह अब भी बड़ी स्टार हैं। वह हमेशा रहेंगी।" इस पर ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, "कटरीना अर्थ हैं और आप चांट, उनके आसपास चक्कर लगाते रहते हैं।" इस पर विकी ने कहा, "बहुत अच्छी बात कही।" शो के दौरान विकी ने अपनी और कटरीना की पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया। ...