नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- विकी कौशल और कटरीना कैफ पैरेंट्स बन गए हैं और अब पैरेंटहुड की जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं। विकी का कहना है कि बच्चे को घर छोड़कर बाहर आना उनके लिए काफी मुश्किल है। दरअसल, विकी को हाल ही में एक इवेंट में छावा फिल्म के लिए एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है और इस दौरान उन्होंने अपने दिल की फीलिंग्स शेयर की।बेटा आशीर्वाद बनकर आया है विकी बोलते हैं कि थैंक्यू, यह मेरे परिवार और मेरे छोटे बच्चे के लिए है जो मेरे लिए आशीर्वाद बनकर आया है। ये पहली बार है जो मैं शहर छोड़कर आया हूं पिता बनने के बाद और सच में काफी मुश्किल है। मुश्किल है, लेकिन मैं जानता हूं कि जब वह बड़ा होगा और ये सब देखेगा तो उसे अपने पापा पर गर्व होगा।काफी कुछ नया है जब विकी से पूछा गया कि क्या पिता होना उनके लिए एक चैलेंज है तो उन्होंने कहा, 'अभी काफी कुछ नया ...