नई दिल्ली, फरवरी 12 -- विकी कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकी अपनी लेडी लव और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बारे में दिलचस्प बातें बताते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो को खुद कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।क्या बोले विकी? वीडियो की शुरुआत में विकी, कटरीना को डिस्क्राइब करते हुए कहते हैं, "विचित्र किंतु सत्य प्राणी हैं आप।" विकी की बात सुनकर कटरीना हंसने लगती हैं। कटरीना वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, "मेरे प्यारे पति ने मुझे इस तरह डिस्क्राइब किया है।"यहां देखिए विकी और कटरीना का क्यूट वीडियोकब आ रही है विकी की 'छावा'? विकी इस वक्त अपनी फिल्म 'छावा' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विकी, छत्र...