नई दिल्ली, फरवरी 7 -- विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के चहेते कपल हैं। विकी अक्सर अपने इंटरव्यूज में अपनी वाइफ का जिक्र करते हैं। रीसेंटली उन्होंने कटरीना की फेवरिट फिल्में बताईं जिनमें वेलकम और सिंह इज किंग का नाम लिया। विकी ने बताया कि वह कटरीना की फिल्म वेलकम का एक डायलॉग घर पर उनसे बोल भी देते हैं।कटरीना से बोलते हैं नाना का डायलॉग पिंकविला से बातचीत में विकी ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग और वेलकम पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि वह घर पर सिचुएशन संभालने के लिए कटरीना से वेलकम फिल्म का एक डायलॉग भी बोलते हैं। विकी बोले, 'मैं तो कई बार उनको भी बोल देता हूं, कभी-कभी कुछ होता है- कंट्रोल उदय, कंट्रोल।' यह भी पढ़ें- विकी ने बताईं फेवरिट कटरीना स्टारर फिल्में, 'टाइगर' सीरीज की एक भी फिल्म नहींयाद की पहली मुलाकात विकी...