नई दिल्ली, फरवरी 11 -- विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। ट्रेलर आने के बाद मूवी के एक विवादित सीन हट चुका है। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी में कुछ बदलाव सजेस्ट किए हैं। छावा 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इसकी अडवांस बुकिंग चालू है।म्यूट होंगी गालियां विकी कौशल की फिल्म छावा में सीबीएफसी ने कुछ कट्स बताए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुगल सल्तनत का जहर' को रिप्लेस करके 'उस समय कई शासक और सुल्तान खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे।' किया गया है। 'खून तो आकिर मुगलों का है' को 'खून तो है औरंग का ही' किया गया है। 'हरामजादा' और 'हरामजादों' शब्दों को म्यूट किया गया है। 'आमीन' की जगह 'जय भवानी' किया गया है।हटेगा साड़ी वाला सीन इसके अलावा 16 ...