लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हलसी प्रखंड के उच्च विद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में जब राज्य में सरकार बनी, तब बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि उस समय शासन में परिवारवाद हावी था और विकास की दिशा पूरी तरह से रुकी हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद से राज्य में लगातार विकास का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए वर्ष 2006 से मंदिरों और मस्जिदों दोनों की घेराबंदी का कार्य कराया गया, ताकि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृत...