देवघर, मई 29 -- पालोजोरी। पालोजोरी के विकास हाई स्कूल के बच्चों ने इस बार की भी मैट्रिक परीक्षा में बेहतर कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इस वर्ष विकास हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाले 86 में से 84 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर विद्यालय को खुशियां दी है। स्कूल के परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि विकास हाई स्कूल में अनुभवी व सधे हुए शिक्षकों से प्रेरणा लेकर यहां पढ़ने वाले बच्चे बेहतर परिणाम तो देते हैं। इसके अलावे भविष्य में भी बेहतर कर स्कूल को गौरवान्वित करने में पीछे नहीं रहते हैं। इस वर्ष जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में विकास हाई स्कूल से 86 बच्चों ने परीक्षा लिखी थी। जिसमें से 84 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से पास की, जबकि दो बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। स्कूल की पढ़ने रिमझिम ...