मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के सिउरी गोपीनाथपुर गांव में बीते गुरुवार को चाकू मारकर विकास सहनी की हत्या मामले में मां चंपा देवी ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही कैलाश सहनी, उसकी पत्नी रीना देवी, पुत्र पंकज सहनी, पवन कुमार, शशि सहनी एवं अजीत सहनी को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित पंकज सहनी को उसके ननिहाल से गिरफ्तार कर लिया। चंपा देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 10:45 बजे आरोपित कैलाश सहनी के पुत्र पंकज कुमार सहनी और पवन कुमार बाइक से दरवाजे पर आया और मेरे पुत्र को बुलाकर ले गया। शोरगुल की आवाज पर जब घटनास्थल पहुंची तो देखा कि सभी मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर मेरी गोतनी किसुनी देवी के साथ भी मारपीट की गई। इसी बीच पवन कुमार और अजीत सहनी बे...