मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- सरैया। थाना क्षेत्र के सिउरी गोपीनाथपुर निवासी विकास हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों नामजद अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष गरिमा ने कहा कि गुरुवार को सिउरी गोपीनाथपुर गांव में आपसी विवाद में हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपित पंकज कुमार सहनी तथा नामजद आरोपित उसके पिता कैलाश सहनी को जेल भेज दिया गया है। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। वहीं अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को आपसी विवाद में पंकज सहनी और अन्य ने मिलकर गांव के ही विकास कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में विकास की मां चंपा देवी ने पंकज सहनी, कैलाश सहनी, रीना देवी, पवन सहनी, अजीत सहनी और शशि सहनी को ना...