बेगुसराय, जून 1 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहेबपुरकमाल प्रखंड के संदलपुर में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता विकास साह की नृशंस हत्या से व्यापक रोष दिख रहा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व संगठन सचिव अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने प्रेस रिलीज जारी कर कलेक्ट्रेट के दक्षिणी द्वार पर दो जून को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े अपराधियों ने विकास साह का उसके घर से हथियार के बल पर अपहरण किया और बाद में हत्या कर दी। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग है कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो, स्पीडी ट्रायल कराया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। उन्होंने न्यायप्रिय लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...