पीलीभीत, मई 3 -- सेवा क्षेत्र अवधारणा के तहत वर्ष 2024-25 की चतुर्थ तिमाही मार्च तक की वार्षिक ऋण योजना, विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा करने के लिए विकास स्तरीय बैठकों की तिथियां जारी कर दी गई। विकासखंड अमरिया में 6 मई को अपरान्ह 3:30 बजे विकासखण्ड मीटिंग हाल अमरिया में बैठक के संयोजक वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अमरिया में होगी। विकासखंड बीसलपुर में सात मई को अपरान्ह 3:30 बजे विकासखंड मीटिंग हाल बीसलपुर में बैठक के संयोजक वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक बीसलपुर, विकासखण्ड पूरनपुर एवं माधौटांडा में आठ मई को अपरान्ह 3:30 बजे विकासखण्ड मीटिंग हाल पूरनपुर में बैठक के संयोजक मुख्य शाखा प्रबन्धक पूरनपुर, विकासखण्ड ललौरीखेड़ा में 14 मई को अपरान्ह 3:30 बजे विकासखण्ड मीटिंग हाल ललौरीखेड़ा में बैठक के संयोजक शाखा प्रबन्धक खमरियापुल, विकासखण्ड बरखेड़ा में 15 ...