संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरघाट तक सरकार की सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। ग्राम पंचायत बरघाट और राजस्व गांव दुबौली गांव में हर तरफ सफाई के अभाव में नालियां पूरी तरह से जाम हैं और गन्दगी से भरी पड़ी है। गांव में सरकार द्वारा लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। गांव में जगह- जगह नाली जाम होने के कारण जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है और कहीं - कहीं सड़क पर ही पानी जमा हो रह है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अधूरा पड़ा है जबकि धन के अभाव में खेल मैदान भी रूका हुआ है। सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरघाट में गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर राजस्व गांव दुबौली है। दोनों गांव में लोगों को ...