संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- ् संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गागरगाड़ में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्र बदहाल बना हुआ है। विभाग से किसी एएनएम अथवा किसी डाक्टर की तैनाती उपकेन्द्र पर न होने से ग्रामीणों को कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए 8 से 10 किमी का चक्कर लगाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शनिचरा बाजार अथवा रोसया बाजार जाना पड़ता है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई बदहाल है। गांव में बना पंचायत भवन उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। पंचायत भवन का परिसर झाड़-झंखाड से भरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले पंचायत भवन का निर...