सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा में जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम द्वारा लगाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण बोरिंग कराकर छोड़ देने से ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर हैं। जल निगम हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क तोड़ देने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। एक वर्ष पहले शुरू हुए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। आंगनबाड़ी भवन के कमरों में न तो दरवाजा लगा है और न ही रंगाई-पुताई की गई है। बच्चों को खेलने के लिए बनाया गया खेल मैदान उपेक्षा का शिकार है। खेल मैदान परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ी - झंखाड़ उग गए हैं। जिससे परिसर में विषैले जीव-जन्तुओं का भय...