लखीसराय, जून 26 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बुधौली बनकर के सुदूरवर्ती पंचायत बुधौली बनकर के सिंघौल गांव के महादलित टोले के लड़ैयाटांड के स्कूल में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन बुधवा को किया गया। डीएम मिथ्लिेश मिश्र के अलावा एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सितु शर्मा, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी, सीओ स्वतंत्र कुमार, मनरेगा पीओ शाहनबाजुल हक, आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक और अन्य मौजूद थे। जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय के कई पदाधिकारी थे। विकास मित्रों और आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व प्रखंड कर्मियों की मदद से शिविर में कार्यों का निष्पादन किया गया। आवेदन पत्र लिया गया। डीएम के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब...