बगहा, मई 10 -- बेतिया। डॉ.अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गौनाहा प्रखंड के सहोदरा में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। डीएम दिनेश कुमार राय ने उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया। जन्म प्रमाण पत्र पाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला पत्र पाकर बच्चे खुशी से झूम उठें। चश्मा, हियरिंग ऐड एवं तिपहिया साईकिल पाकर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसके बाद डीएम ने शिविर में लगाए गए सभी 22 विभागों के स्टालों का मुआयना किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी अपनी स...