बेगुसराय, मई 17 -- बीहट, निज संवाददाता। महादलित मुहल्ले में हो रहे विशेष विकास शिविर के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए शनिवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभा भवन में समीक्षा बैठक हुई। विभाग के अनुसार आवेदनों की समीक्षा की गई। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बरौनी के महादलित मुहल्लों में अब तक हुए विकास शिविर के जरिये करीब 7 हजार आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से करीब 3500 का निष्पादन किया जा चुका है। अन्य आवेदन के जल्द निष्पादन को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। मौके पर प्रखंड कल्याण अधिकारी बैजू पासवान, प्रखंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अरविंद कुमार, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र से आंनद कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग से विकास कुमार, ...