समस्तीपुर, मई 1 -- ताजपुर। ताजपुर में बीडीओ गौरव कुमार ने बिहार महादलित विकास मिशन के तहत विभिन्न पंचायतों में लगे विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में रामापुर महेशपुर, फतेहपुरबाला, आधारपुर, बाघी समेत आधे दर्जन पंचायतों के अनुसूचित जाति, जन जाति टोले में शिविर लगाया गया है। जहां मूलभूत सुविधाओं के बारे में आम जनों की समस्याओं का निदान किया जाता है। आवेदन भी लिए जाते हैं। बताया कि निरीक्षण के दौरान फतेहपुरबाला एवं आधारपुर के शिविर में अंचल कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। कारणपृच्छा जारी कर कार्रवाई किये जाएंगे। बताया कि कई जगहों पर विकास मित्र के कार्य निष्पादन में शिथिलता पाई गई है। कार्य निष्पादन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कुछ जगहों पर कार्य संतोषजनक पाया गया है। इस मौके ...