सासाराम, मई 10 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। प्रखंड की गोशलडीह पंचायत अंतर्गत जमुआड़ा तथा अगरेड़ कला की सुरहूरिया महादलित टोले में विकास शिविर आयोजित किया गया। जमुआड़ा में बीईओ मनोज कुमार ने बताया कि शिविर में 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के तीन व आवास योजना,नाली गली,विधवा पेंशन,आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि के 21 आवेदन मिले। कहा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का आन-स्पॉट निपटारा किया गया। कहा छह साल के ऊपर के चार बच्चों का नामांकन कराया गया। वहीं सुरहूरिया में जन्म प्रमाण पत्र के चार, नाली गली के एक, लेबर कार्ड के एक तथा अज्ज्वला योजना के लिए तीन आवेदन मिले। जन्म प्रमाण पत्र का निपटारा किया गया। मौके पर जीविका प्रबंधक कुमार गौरव, बीडीओ तेज बहादुर सुमन,रोजगार सेवक अनुप कुमार,कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस...